शामिल हुईं नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
ग्राम पालनपुर में श्रीमद भागवत कथा का समापन पूर्ण आहुति और भंडारे के साथ बुधवार को हुआ। कथा में नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव पहुंचीं और पुण्य लाभ लिया। उन्होंने कथा वाचक मुक्तामणि तिवारी का पुष्पहार से स्वागत कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अर्चना पुरोहित भी उपस्थित थीं। गौरतलब है कि कथा का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा 6 से 12 मार्च तक किया गया था। कथा समापन, हवन एवं भंडारा का आयोजन बुधवार को हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर भंडारे में प्रसादी ग्रहण की। कथा के दौरान कथावाचक मुक्तामणि तिवारी ने भगवान श्री कृष्णा के सारगर्भित प्रसंगों का वर्णन किया, इसके साथ ही भगवान वामन , सुदामा, बली मीरा सहित अन्य प्रसंगों पर चर्चा की। ग्रामवासी सहित आसपास के श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ कमाया।