दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
शहर के समीपस्थ सेमरी हरचंद के पास डबल लाक सरकारी वेयरहाउस के पास पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार फरियादी शिवम शर्मा जमुनिया निवासी ने सतपाल राजपूत, हिमांशु गोस्वामी, प्रियांशु गोस्वामी, कुलदीप पटेल पर मारपीट, गाली गलौज करने को लेकर केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इधर राज राजपूत ने जो तिवारी कॉलोनी सेमरी हरिचंद निवासी हैं उन्होंने भी सत्यम और शिवम पर गाली-गलौज , मारपीट करने को लेकर मामला दर्ज कराया। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है की मारपीट में हाथ , कंधे और कमर में चोट आई है। पुलिस जांच में जुटी है।
अवैध अंग्रेजी शराब जप्त
वहीं इधर नर्मदा पुरम में पुराने थाने के पास से अमित बुधनी निवासी के पास से पुलिस ने कार्रवाई कर अंग्रेजी शराब के 20 क्वार्टर बरामद करने की कार्रवाई की। लगभग 3.600 लीटर जिसकी कीमत 2500 रुपए आंकी गई है, पकड़ी गई । आरोपी शराब को खपाने के लिए घूम रहा था।