कमल फिनकॉम प्राइवेट लिमिटेड बैंक ने कराया मामला दर्ज
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
शहर के समीपस्थ पिपरिया तहसील में एक स्व सहायता समूह को लोन उपलब्ध कराने वाली बैंक के मैनेजर ने धोखाधड़ी कर 7, 23, 265 का गबन कर दिया । इसको लेकर बैंक के अधिकारियों ने मामला दर्ज कराया। अब पुलिस जांच कर रही है । पुलिस के अनुसार सुभाष वार्ड भारत पेट्रोल पंप के पास पिपरिया में कमल फिनकॉम प्राइवेट लिमिटेड बैंक जो स्व सहायता समूह चलाती है और महिलाओं को लोन उपलब्ध कराती है । आरोपी विकास नवेरिया निवासी पांडा थाना बेलावाड़ा जबलपुर के विरुद्ध फरियादी अनूप निवासी उमरी थाना मोती जिला शिवपुरी ने मामला दर्ज कराया । पुलिस ने धारा 420 , 406 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने यह गबन फरवरी 2023 से 30 अप्रैल 2024 के बीच किया है। आवेदन की जांच के बाद धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास कर तेज कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि बैंक में जो महिला सदस्य हैं उनसे आरोपी विकास वसूली करता था लेकिन पैसे बैंक में जमा नहीं करके स्वयं के अकाउंट में डाल रहा था। जब पूरी धोखाधड़ी सामने आई तो फिर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी को जल्दी गिरफ्तार करेगी । पुलिस जांच में जुटी है।