निकाली शोभायात्रा, नर्मदा घाट पर हुई पूजन पाठ
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम ।
शहर के समीपस्थ ग्राम रंढ़ाल में मां नर्मदा मंदिर गौ आश्रम सात धारा में स्वामी बादाम गिरी महाराज द्वारा लगभग 25 वर्षों से अखंड ज्योति एवं परिक्रमा वासियों की सेवा की जा रही है। इसके साथ ही यहां पर कई अनुष्ठान भी होते हैं। इसी कड़ी में गुरुवार से आश्रम में श्री महारुद्र यज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन शुरू हुआ । इसको लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई और यज्ञाचार्य अजय दुबे ने नर्मदा घाट पर पूजा अर्चन कार्यक्रम कराया । कार्यक्रम स्वामी बादाम गिरी महाराज,पंडित सत्यम मधुरम महाराज और यज्ञाचार्य अजय दुबे मां ललिता आश्रम नर्मदा पुरम के आचार्यत्व में होंगे ।
सुबह 7 और शाम 4:30 बजे से यज्ञ और दोपहर 1 से 4 होगी श्रीराम कथा
मां नर्मदा मंदिर आश्रम सात धारा में यज्ञ सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4:30 से 5:50 तक होगा । इसके साथ ही शुक्रवार से श्री राम कथा आयोजित की जाएगी जो 28 फरवरी तक चलेगी। दोपहर 1 से 4 बजे तक महाराज श्री अपने श्रीमुख से भगवान श्री राम के सारगर्भित चरित्रों का वर्णन करेंगे। 28 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ हवन एवं भंडारा किया जाएगा। इस अवसर पर रंढ़ाल , बंडुआ, पालनपुर , हासलपुर , पलासडोह, ताल नगरी , गुनौरा, कांदाखेड़ी, नोहर, डोंगरवाड़ा, रोहना, बड़ोदिया, परादेह, खेड़ला , फेफरताल, महूं कलां , बुधनी, नर्मदा पुरम , गुराड़िया ,छहघरा सहित अन्य क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य लाभ लेंगे।