सीएमओ ने कहा सभी का सहयोग
नेशनल रैंकिंग में 26 वें और स्टेट लेवल पर 24वीं रैंकिंग प्राप्त
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम
नगर पालिका परिषद ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार सफलता हासिल की । यह हमारे शहर के नागरिक, स्वच्छता कर्मियों और समस्त टीम के अथक प्रयासों का परिणाम है। 3 स्टार प्राप्त होने पर नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने नागरिकों और नपा के अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी गई। संभाग की पहली 3 स्टार नगर पालिका भारत सरकार द्वारा घोषित की गई । साथ में ओडीएफ++ सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। शहर 50 हजार से 3 लाख जनसंख्या वाला है। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024- 25 में निकाय को 50000 – 3 लाख जनसंख्या वाले निकायों में 26 नेशनल रैंकिंग एवं मध्य प्रदेश राज्य स्तर पर 24 रैंकिंग प्राप्त हुई। राष्ट्रीय स्तर पर 26वीं रैंक प्राप्त की है, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। इसके साथ ही, हमें गार्बेज फ्री सिटी में 3 स्टार रेटिंग और खुले में शौच मुक्त का दर्जा भी मिला है।
इनका कहना है
यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि हमारा शहर स्वच्छता के उच्चतम मानकों को पूरा कर रहा है और एक स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी जनप्रतिनिगिधियों के मार्गदर्शन में हम आगे भी कार्य करते रहेंगे। सभी का सहयोग मिला है तभी है संभव हो पाया है।
हेमेश्वरी पटले
मुख्य नगरपालिका अधिकारी
नर्मदापुरम
स्वच्छता प्रति जागरूकता का प्रतीक
यह उपलब्धि केवल एक रैंक नहीं, बल्कि हमारे शहर के हर नागरिक की स्वच्छता के प्रति जागरूकता और समर्पण का प्रतीक है। हम सभी को इस पर गर्व है और हम भविष्य में भी इस गौरव को बनाए रखने के लिए संकल्पित हैं।
नीतू महेंद्र यादव
नपाध्यक्ष, नर्मदापुरम