पीड़ित युवक भागा, आरोपियों का मोबाइल बंद
पीड़ित के परिवार ने दर्ज कराया केस
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
शहर के समीपस्थ माखन नगर थाना अंतर्गत सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक को पेड़ से रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित के भाई ने चौहान ढाबा संचालक सौरभ चौहान के खिलाफ माखन नगर थाने में मामला दर्ज कराया। अब पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार चौहान ढाबे के पीछे एक युवक को बेरहमी से पीटा गया है। होज पाइप से पिटाई करता हुआ वीडियो वायरल हुआ । पीड़ित हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है। इसको लेकर थाना पहुंचकर पीड़ित के भाई ने एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । बताया जाता है कि पीड़ित भाग गया है और अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है। वही ढाबा संचालक का मोबाइल भी बंद बताया जा रहा है। ढाबा संचालक सौरभ चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित की पहचान आंख मऊं निवासी सतीश के रूप में हुई है और अब पुलिस पीड़ित को भी ढूंढ रही है और संचालक की भी तलाश कर रही है।
इनका कहना है
युवक का वीडियो वायरल हुआ हैं। पीड़ित के परिजनों ने रात को आकर केस दर्ज कराया है। पीड़ित भी अभी कहीं चला गया है। जब वह सामने आएगा तो पूरी घटना का पता चलेगा। वहीं ढाबा संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है लेकिन उसका मोबाइल बंद बता रहा है। पीड़ित के सामने आने के बाद घटनाक्रम का पता चल सकेगा।
हेमंत निशोद
थाना प्रभारी माखन नगर