क्षत्रीय राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने कहा लाठी चार्ज की हो जांच
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
शहर में गुरुवार को छतरी राजपूत करणी सेवा के सदस्यों ने हरदा में करणी सेवा के सदस्यों के ऊपर हुए लाठी चार्ज को लेकर प्रदर्शन किया और रैली निकालकर कलेक्ट पहुंचे गेट पर जमकर नारेबाजीकी। ज्ञात हो कि हरदा में 13 जुलाई को पुलिस प्रशासन द्वारा करणी सेना एवं राजपूत धर्मशाला में युवा, बच्चों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदेशभर में लोगों में आक्रोश बढ़ा है। जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। पीपल चौक पत्रकार भवन पर क्षत्रिय राजपूत करणी सेना के सिपाही एवं ब्राह्मण समाज सहित अन्य सर्व समाज के लोग इकठ्ठा हुए और हरदा पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिसके बाद सभी कलेक्ट्रेट गेट तक रैली निकालकर पहुंचे।
कलेक्ट्रेट गेट पर पुलिस ने रोका। सदस्यों ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम पत्र नायब तहसीलदार मनोज नामदेव को सौंपा । मांग कि है हरदा में करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच हो और हरदा पुलिस पर कार्रवाई की जाएं। वहीं हरदा पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर को शीघ्र हटाने की मांग की।
नौ