दयाराम फौजदार नर्मदा सिवनी मालवा।
सिवनी मालवा नगर के पास स्थित लुचगांव के श्रद्धालु कुंभ स्नान करने पहुंचे थे । लौटते समय उनकी टवेरा रीवा के पास मनगवां थाने के पास ट्राले से टकरा गई जिससे तीन लोगों की मृत्यु हो गई और सात श्रद्धालु घायल हो गए । घायलों को रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि ड्राइवर की नींद की झपकी से हादसा हुआ। स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू चलाया । मृतकों में चंपालाल यदुवंशी, प्रतीक यदुवंशी , तुलाराम यदुवंशी शामिल हैं। जबकि घायलों में अमर दास, सियाराम, मानसिंह, रमेश, जितेंद्र, राजकुमार और श्याम सुंदर यदुवंशी शामिल हैं। घटना के समय स्थानीय पुलिस ने तुरंत घायलों को इलाज के लिए भेजा।