नपाध्यक्ष संग कलेक्टर ने झूले का लिया आनंद
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
संत शिरोमणी श्रीरामजी बाबा मेला सबसे लंबी अवधि तक चलने वाला सुव्यवस्थित मेला है। यह दूसरे मेले की अपेक्षा अलग है। इस मेले के आयोजन में सभी लोग सहयोग करते हैं। यह बात आज नगरपालिका परिषद द्वारा आयोजित संत शिरोमणी श्रीरामजी बाबा मेले के समापन अवसर पर अतिथि के रूप में कलेक्टर सोनिया मीना कही। उन्होंने कहा कि इस मेले का *सफलतापूर्वक संचालक करने में अधिकारीगण बहुत मेहनत करते हैं और बड़ी संख्या में जिले से सहित आसपास के जिले के लोग शामिल होने आते हैं। यह मेला मेरे कार्यकाल में दूसरी बार आयोजित हो रहा है। मेला सुव्यवस्थित रूप से संचालित होता है। सभी अधिकारी इस मेले का संचालन करने के लिए पूरी मेहनत करते हैं। नजर बनाए रखते हैं। घाटों पर किसी प्रकार की घटना घटित न हो टीम लगी रहती है। हमारे जिले की तासीर ही ऐसी है कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी का सहयोग करते हैं। बहुत शांत प्रिय जिला और शांति प्रिय लोग है।
प्रतियोगी हुए सम्मानित
नगरपालिका द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया। साथ ही मां नर्मदा को स्वच्छ रखने घाट पर साफ सफाई अभियान चलाने वाले स्वयंसेवी संगठनों, नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी, व्यवस्थापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही स्मृति चिह्न देकर सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।