मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सौरव पांडे सहित पुलिस टीम
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
शहर की इटारसी रोड स्थित डबल फाटक के पास बदमाशों ने एक घर को अपना निशाना बनाया। परिवार बाहर किसी कार्यक्रम में गया था । जब परिवार वापस आया तो जाकर देखा घर का ताला टूटा हुआ और अलमारी में सामान बिखरा हुआ था और सोने चांदी के जेवर सहित नगदी 80 हजार रुपए गायब थे। खबर मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी सौरव पांडे प्रधान , आरक्षक ललित नारे, आरक्षक कपिल और चेतन मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की । पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है। अब टीम जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार डबल फाटक इटारसी रोड के पास सूने आवास से गत दिवस दिनदहाड़े चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और 80 हजार रुपए नकद ले उड़े। पुलिस ने बताया मकान मालिक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। वे जब किसी कार्यक्रम में गए थे जब वे लौटे तो मकान का ताला टूटा मिला और दरवाजा खुला था। घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे जेवर और नकदी गायब थे। पुलिस के अनुसार सोने के कंगन, सोने की चेन, 2 अंगूठी, झाले, पायल, करधोना, बच्चों के हाय चंद्रमा, सोने के पेंडल, बच्चों के कंगन सहित नगदी 80 हजार रुपए उड़ा ले गए। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (ए) 331 (2) बीएनएस के तहत चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई । वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस डबल फाटक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। दिनदहाड़े चोरी की इस घटना से रहवासियों में भी दहशत का माहौल है । अब इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।