कहा हमारे खेत में लगा दिए रेत के ढेर
पाहनवर्री।
ग्राम पंचायत पाहनवर्री से रेत का अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है । बता दें कि ग्राम पाहनवर्री के रकबे से तवा नदी से रेत मरोड़ा एवं होरियापीपर के रास्ते रेत कम्पनी दिन रात जेसीबी एवं पोकलेन मशीन से रेत का अवैध उत्खनन कर रही है। ग्रामीणों ने खनिज अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कहा कि उन्हें कंपनी में मजदूरी दी जाए या फिर रेत के ढेर हटाया जाएगा जिससे वे जमीन कर सकें। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले माह से कंपनी ने हजारों ट्रक रेत का उत्खनन कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्षों में तवा नदी की बाढ़ में कई आदिवासी एवं अन्य किसानों की जमीन से कटाव हुआ और कई किसानों की जमीन पर रेत पटका गई जिससे किसानों की रोजी रोटी छिन गई । इस आपदा के कारण उनके परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया। किसानों का कहना है आज हमारी जमीनों से रेत का खनन किया जा रहा है और हमें मजदूरी भी नहीं दी जा रही है। ग्रामीणों ने कहा यदि खदान वैध है तो हमें यहां कार्य देकर मजदूरी दी जाए और यदि खदान अवैध है तो प्रशासन तुरंत उत्खनन रोके। ग्रामीणों ने कहा कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीण तवा नदी में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।