दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
शहर के समीपस्थ इटारसी के पास पथरोटा थाना अंतर्गत पथरोटा पुलिया के पास दोपहर को ऑर्डनेंस फैक्ट्री से इटारसी आ रही एक यात्री बस पलट गई जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और अनेक लोग घायल हो गए । घायलों का इलाज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल में कराया जा रहा है । बताया जाता है कि पथरोटा पुलिया के पास बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से यह हादसा हो गया । इसमें कई लोग सवार थे। घायलों का इलाज चल रहा है। एसडीओपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी घायलों का डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि बस ड्राइवर नरेंद्र और महिला नजमा की इस हादसे में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
इनका कहना है
ऑर्डनेंस फैक्ट्री से इटारसी आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे दो लोगों की मौत हो गई । घायलों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है, मामले की जांच की जा रही है।
वीरेंद्र कुमार मिश्रा
एसडीओपी इटारसी