दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
शहर के समीपस्थ पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम चादोन में जमीन विवाद को लेकर भाइयों में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने काउंटर केस लिए दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है फरियादी राम अवतार ने अपने भाइयों पर मारपीट करने का आरोप लगाया और केस दर्ज करवा दिया । इसी प्रकार पूरनलाल ने भी राम अवतार और युवराज के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि इन भाइयों की जमीन का बंटवारा न्यायालय से बराबर बराबर हिस्से में हो गया लेकिन आदेश के बाद भी एक भाई ने गांव के किसी को यह जमीन सिकमी दे दी है। इसको लेकर भाइयों में विवाद हो गया और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। इसको लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर केस दर्ज कराया । पुलिस का कहना है कि साधारण मारपीट हुई है। उनकी जमीन की हिस्से हो गए थे , लेकिन उसके बाद भी सिकमी देने पर विवाद हुआ। अब मामले की जांच की जा रही है ।