दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
रविवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नर्मदापुरम पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ यादव का एसपीएम में हेलीपैड पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी , विधायक डॉ सीता सरन शर्मा, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह , सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव , भाजपा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति पवन शुक्ला ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर नर्मदा पुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला , डीआईजी प्रशांत खरे , कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरु करण सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।
दादा गुरु दरबार में पहुंचे सीएम, की पूजा अर्चना
मुख्यमंत्री दादा गुरु भैया जी सरकार के दादा दरबार कुटी पर पहुंचे और उन्होंने दादा गुरु से भेंट कर पूजा अर्चना की और रामनवमी पर सभी को शुभकामनाएं दी । लगभग 40 मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री मैहर के लिए रवाना हो गए।