दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
शहर के समीपस्थ माखन नगर थाना अंतर्गत ग्राम भटवाड़ा में नहर के पास खेत में एक वृद्ध की नरवाई में गिरकर जाने से मौत हो गई । एस आई अशोक बरबड़े ने बताया कि वे घर से अपनी पत्नी से खेत में गाय छोड़ने का कहकर गए थे । सुबह 7 बजे के आसपास की घटना है । जब पुलिस पहुंची तो आग बुझ चुकी थी, लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने देखा तो आग जल रही थी और वे उसमें झुलस गए थे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि इसकी सूचना सरोज बाई ने उन्हें दी । मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।