रविवार को सेठानी घाट से निकलेगी शोभायात्रा
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
शहर में रविवार को भगवान श्री राम का जन्मोत्सव रामनवमी श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाई जाएगी । शहर भर में इसकी तैयारी शुरू हो गई है। श्री राम मंदिर सहित सभी मंदिरों को सजाया गया है । वहीं रामायण पाठ, राम स्तुति , हनुमान पाठ, सुंदरकांड, अखंड रामायण सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन शहर में किया जाएगा। इसी के चलते रविवार को 4:30 बजे से सेठानी घाट से भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। सेठानी घाट से शोभायात्रा शुरू होकर मोरछली चौक, इंदिरा चौक , सतरस्ता, जयस्तंभ , सराफा चौक होते हुए पुनः सेठानी घाट पर समाप्त होगी। इसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा।
शनिवार शाम होगा रामोत्सव का आयोजन
शनिवार शाम 7 बजे से मालाखेड़ी स्थित सिद्ध मढ़िया के पास बड़ के पेड़ के नीचे रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जितेंद्र चौहान प्रांत सहसंयोजक होंगे। श्री चौहान भगवान श्री राम के चरित्र पर सारगर्भित प्रसंगों का वर्णन करेंगे। इसके साथ ही हनुमान और भगवान श्री राम की महाआरती का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर अनेक धार्मिक श्रद्धालु शामिल होंगे।