दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
प्रभारी मंत्री ने जिले के सभी विधायक गणों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह एक-एक तालाब हाथ में लेकर श्रमदान करें और उस तालाब को पुराने स्वरूप में लाते हुए तालाब में वॉटर रिसोर्स बढ़ाएं। बोरी बंधान करें इसके लिए ग्राम पंचायत से भी आवश्यक सहयोग लिया जाए। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए कि वे ऐसे गांव की सूची बनाएं, जहां पर छोटी-छोटी जल संरचना को विकसित किया जा सके। जिले में कलेक्टर सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक ली । प्रभारी मंत्री ने बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत अब तक हुए कार्य की प्रगति, ई ऑफिस सिस्टम, गेहूं एवं चना उपार्जन, सीवरेज प्रोजेक्ट मैं अब तक हुई प्रगति आदि की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने सिवरेज प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संबंधित एजेंसी प्रति सप्ताह किए जा रहे कार्यों की जानकारी देवे। उल्लेखनीय की जन प्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि सीवरेज के नाम पर जहां तहां बीच सड़क पर गड्ढे खोद दिए गए हैं, जिससे वाहन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की एवं सीवरेज प्रोजेक्ट, गेहूं एवं चना उपार्जन आदि की जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि ई ऑफिस सिस्टम कलेक्टर एवं कमिश्नर कार्यालय में लागू कर दिया गया है अब ई ऑफिस सिस्टम के माध्यम से कार्य किया जा रहा है।
खरीदी केन्द्रों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को नहीं मिल पा रही- विधायक
नर्मदापुरम विधायक डॉक्टर सीता सरन शर्मा ने बताया कि सिवरेज प्रोजेक्ट का कार्य अभी मात्र 10 प्रतिशत ही हुआ है। एजेंसी जेसीबी से खुदाई कर रही है जबकि कटर मशीन से खुदाई करने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि खरीदी केन्द्रों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को नहीं मिल पा रही है। डॉ शर्मा ने कहां की जो वेयरहाउस खाली है वहां पर पहले भंडारण किया जाए। उन्होंने जिन कमांड एरिया तक नहर का पानी जा रहा है उसकी सूची उपलब्ध कराने की मांग की।