कलेक्ट्रेट में विकास कार्य को लेकर की बैठक
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
शहर में लोक निर्माण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वे केसला के भरगदा में आयोजित स्कूल चले अभियान के तहत प्रवेशोत्सव में शामिल हुए और बच्चों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र की धरोहर होते हैं । इसके साथ ही उन्होंने बच्चों से बातचीत की । इसके बाद प्रभारी मंत्री नर्मदापुरम के फेफर ताल स्थित तालाब में जल गंगा संवर्धन अभियान में हिस्सा लिया और श्रमदान किया । वहीं कलेक्ट्रेट में जिला योजना समिति की बैठक में भी शामिल हुए और विकास कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा, विधायक विजयपाल सिंह , विधायक ठाकुरदास नागवंशी , विधायक प्रेम शंकर वर्मा , भाजपा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू
सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विशिष्ट जन मौजूद थे।
करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़कों का किया लोकार्पण
प्रभारी मंत्री और विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने जल गंगा संवर्धन महाअभियान के अंतर्गत फेफरताल तालाब में श्रमदान कर जल स्रोत संरक्षण का संकल्प लिया। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि जल संरक्षण के इस पावन प्रयास में सभी जागरूक नागरिकों और पर्यावरण प्रेमियों की भागीदारी सराहनीय रही। साथ ही लोक निर्माण विभाग की दो सड़कें जिनकी कुल लंबाई 16.80 किलोमीटर कुल लागत 2048.12 लाख का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायकगण और अन्य विशिष्ट जन मौजूद।