डॉग स्क्वाड से की चेकिंग फॉरेंसिक टीम भी पहुंची
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम
शहर के बीचों बीच स्थित पोस्ट ऑफिस में बदमाशों ने गुरुवार की दरमियानी चोरी की वारदात को अंजाम दिया । चोर ने दो मॉनिटर, लेजर प्रिंटर और बैटरी चुरा ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मेन गेट में ताला लगा नहीं होने के कारण यह वारदात हुई । बदमाशों ने लाकर को तोड़ने की भी कोशिश की थी। सीसीटीवी में संदिग्ध कैद भी हो गए । अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
ट्रेन दुर्घटना से मौत
वहीं इधर रेलवे स्टेशन के खंभा नंबर 764 /24 ए डाउन ट्रेक पर एक युवक की ट्रेन एक्सीडेंट में मौत हो गई । पुलिस को इसकी जानकारी सफाई कर्मचारी जीवन ने दी। पुलिस ने 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है