समस्या हल नहीं हुई जिले भर में होगा धरना प्रदर्शन
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
शहर में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और प्राइवेट पब्लिशर्स की पुस्तक सहित कमीशन खोरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । एबीवीपी के कार्यकर्ता जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। 6 सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजक मृदुल नाथ चौहान और नगर मंत्री अभिषेक पटेल के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं में जमकर नारेबाजी की। जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराया। नगर मंत्री पटेल ने कहा कि यदि जल्द ही इन समस्याओं पर अंकुश नहीं लगाया तो जिले भर में आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर दिव्यांश शर्मा, पवन दुबे हिमांशु शर्मा, लवलेश , आयुष शर्मा, यशराज , हर्षित तोमर , रौनक सोलंकी , राघव लोदी,श्रेयांश , सोमिल , अभिजीत ठाकुर डब्बू ऋषि , रोहित तकम , अनुज ,रोहित टेकाम. जीतेन्द्र अहिरवार, नीरज कीर, दीपक , अभिलाषा , इशिका मालवीय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ये मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
– देखने में यह आ रहा है कि स्कूल की मान्यताएं ठीक तरह से नहीं दी गई है । क्योंकि ना तो स्कूलों खेल के मैदान है ओर ना ही रसायन शास्त्र की प्रयोगशाला है और 4 से 6 कमरों में विद्यालय संचालित किया जा रहा है।
– जो निजी प्रकाशन पुस्तक स्वीकृत है वह पुस्तक कम से कम 3 वर्ष तक नहीं बदलना चाहिए जो की देखने में आ रहा है की पुस्तक केवल एक वर्ष में बदल दी जाती है जिससे आने वाले सत्र में वह पुस्तक विद्यार्थियों के काम नहीं आती हैं।
– देखने में आ रहा है की एनसीआरटी की पुस्तके कई विद्यालयों में नहीं चलाई जा रही है और ना ही अभी तक कई विद्यालयों में एनसीआरटी की पुस्तक वेबसाइट पर सूची ना हीं दिखाई गई है।
– विद्यार्थियों के बैग का वजन कक्षा के अनुसार होना चाहिए वह भी नहीं है।
-विद्यालयों में देखने में भी आ रहा है की कई विद्यालयों में बिना बीएड एवं डीएड के प्राध्यापक रखे हुए हैं। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो।
– देखने में यह भी आ रहा है कि अधिकतम स्कूलों की फीस 10 प्रतिशत से बढ़ोतरी की गई है जो कि नियमों के विरुद्ध है।