वेयरहाउस संचालक मीना और केंद्र प्रभारी वर्मा रहे मौजूद
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
शहर सहित जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी शुरू हो गई है। जय मां अन्नपूर्णा वेयरहाउस फेफरताल में गेहू उपार्जन कार्य के लिए कांटा पूजन के साथ खरीदी शुरू की गई। गेहूं की फसल लेकर पहुंचे किसानों का फूल मालाओं से स्वागत कर मिठाई खिलाई गई। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, नागरिक आपूति निगम से अधिकारी मेघराज यादव , वेयरहाउस कारपोरेशन से वासुदेव दवांडे , वेयरहाउस के संचालक अजीत मीना, केंद्र प्रभारी कन्हैयालाल वर्मा, किसान ब्रजेश मिश्रा , विधायक प्रतिनिधि प्रभु मीना ,बुधवाड़ा आगरा के किसान तिवारी यादव, हुकुम सिंह बालोद, सहित किसान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। मां रेवा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सीता वर्मा, सचिव कृष्णा भदौरिया ने पूजन कर किसानों का स्वागत किया।