मुआवजा दिलाने का दिलाया भरोसा
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
जिले के कई क्षेत्रों में गेहूं की फसल कटाई के दौरान आगजनी की घटना देखने को मिली। इससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ। शासन के नियमों का पालन न करने पर ये घटनाएं हुईं। क्षेत्र के कई गांवों में फसल जलकर नष्ट हो गई । हार्वेस्टर चालक की लापरवाही सहित अन्य कारणों से लगी आग जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ। इसको लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने सोमवार को गुर्रा के थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर हार्वेस्टर चालकों पर कार्रवाई करने की मांग की । महासंघ का कहना है कि इन्होंने पर्याप्त व्यवस्था नहीं की जिसके चलते ये घटना हुईं। गजपुर के किसान दिलीप , सुरेश गोकुल राजपूत , यशवंत राजपूत, विश्राम राजपूत, संतोष रघुनंदन, जगदीश घोंसी दुलारे , धन्नालाल और दमदम ग्राम की 14 एकड़ जमीन में गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हुई थी । दमदम में आगजनी की जांच कर हार्वेस्टर मालिक पर प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की जिससे पीड़ित किसानों को न्याय मिल सके। इसके साथ ही महासंघ ने कहा कि किसानों को पर्याप्त मुआवजा सरकार से मिलना चाहिए। इस मौके पर प्रदेश मंत्री रमाकांत मीणा,शिवराज राजोरिया जिला अध्यक्ष , जितेंद्र भार्गव मध्य भारत प्रांतीय उपाध्यक्ष ,नरेंद्र कुमार ब्लॉक अध्यक्ष इटारसी सहित अन्य किसान और पदाधिकारी मौजूद थे।