आग बुझाने का काम चालू, ट्रेन से कोच को किया अलग
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
शहर के नजदीक धरम कुंडी के पास अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस के एसएलआर डिब्बे में अचानक आग लग गई । इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। आग लगने की सूचना पर रेलवे ने तुरंत ही आग बुझाने का काम शुरू कर दिया और आरपीएफ और डोलरिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग बुझाना शुरू किया। बताया जाता है कि यह गाड़ी अहमदाबाद से बरौनी जाती है। बानापुरा के पास धरमकुंडी स्टेशन की नजदीक इसके एस एल आर डब्बे में आग लग गई और धुआं उठने लगा जिससे यात्री परेशान हुए। खबर मिलने पर तुरंत ही आग बुझाने की कार्रवाई की गई। दोपहर लगभग 4 बजे घटना हुई। इस घटना से अभी कोई हताहत होने की खबर नहीं है। अभी मामले की जांच की जा रही है । अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने के बाद ही कुछ कहा जाएगा ।फिलहाल अमला आग बुझाने में जुटा हुआ है।
इनका कहना है
बरौनी एक्सप्रेस में के एसएलआर डिब्बे में आग लगने की जानकारी है । वहां पर आग बुझाने का काम शुरू हो गया है । अभी जांच की जाएगी उसके बाद भी कोई नुकसान होने की बात कही जाएगी । पूरे मामले की जांच होगी। इसके बाद ही आगे कुछ कहा जाएगा।
नवल अग्रवाल
पीआरओ रेल मंडल भोपाल