2 करोड़ 95 लाख 45 हजार से होगा काम
नकुल मालवीय सिवनी मालवा।
नगर के समीपस्थ ग्राम पंचायत चौतलाय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन
कार्यक्रम सोमवार को हुआ। स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए 2 करोड़ 95 लाख 45 हजार रुपए की राशि से काम किया जाएगा। स्वास्थ्य भवन बन जाने से क्षेत्र के रहवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर भूमि दानदाता स्व. छन्नू लाल पटेल लौवंशी, स्व. छोटेलाल एवं दुलारी बाई मंडलोई लौवंशी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके योगदान के प्रति सभी ने कृतज्ञता व्यक्त की।
विधायक सहित शामिल हुए अनेक विशिष्ट जन
स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में ग्रामीणों को अब तक दूरस्थ अस्पतालों जाना पड़ता था। इस नए केंद्र के निर्माण से क्षेत्र में प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध होंगी, जिससे त्वरित और सुलभ स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। यह स्वास्थ्य केंद्र न केवल आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान करेगा, बल्कि नियमित स्वास्थ्य जांच और मातृ-शिशु देखभाल सेवाओं को भी सुदृढ़ करेगा। इस मौके पर विधायक प्रेम शंकर वर्मा ,भाजपा वरिष्ठ नेता राजेंद्र कुमार साध एवं वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत पटेल, रघुवीर सिंह राजपूत, जितेंद्र चौहान सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।