वारदात में उपयोग की जाने वाली स्कूटी पकड़ी
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
पुलिस अधीक्षक डा गुरुकरन सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी पराग सैनी के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने एटीएम बदलकर सराफा से खरीदी करने वाला ठग की गिरफ्तारी की। ठग के पास से 29 एटीएम कार्ड , दो सोने की अंगूठी और स्कूटी जब्त की गई।
यह है पूरा मामला
3 मार्च को फरियादी अलशिफा खान ने केस दर्ज कराया था। फरियादी पैसे निकालने के लिए पुष्पक लाज मेन रोड पर स्थित एसबीआई एटीएम मशीन गयी थीं जो पैसे नहीं निकलने पर, एटीएम के पास अंजान व्यक्ति ने फरियादी से बोला की मेडम में पैसे निकाल देता। उसी दौरान उक्त अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम बदल कर रुपए निकाल लिए। घटना के करीबन 10 मिनट बाद मैसेज आने पर ठगी का पता चला । एटीएम से 40,000 नगद निकाल लिए एवं 50,337/- रु की शॉपिंग की गई। विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हुलिया का व्यक्ति के संबंध में सूचना दी गई, सूचना पर तत्काल मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पुलिस टीम को रवाना किया गया, पुलिस को देखकर भागने लगा उक्त व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा एवं तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति से 29 विभिन्न बैंक के एटीएम कार्ड, 2 सोने की अंगूठी, 1 आई-फोन एवं पटना में प्रयुक्त सफ़ेद रंग की बिना नंबर की एक्टिवा को जप्त किया। उसका नाम विनोद पिता डालचंद गौतम तिलक वार्ड रेल्वे स्टेशन के पास थाना छपारा जिला सिवनी का होना बताया। जिसे पुलिस हिरासत में लिया जाकर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। उसने इटारसी एवं अन्य जिलो में की गयी है।
मुख्य भूमिका निरी सौरभ पाण्डेय, उनि शरद बर्डे, उनि सुरेश चौहान, उनि अनुज बघेल, सउनि सुखनंदन नरें, प्र०आर० 118 विशाल भदौरिया, प्र०आर० 583 रितेश यदुवंशी, आर749 राजकुमार झपाटे, आर 709 अंकित धनगर, आर 717. रवि कुशवाह, आर 305 कपिल विश्वकर्मा एवं आर 700 शंकर धुर्वेकी रही।