पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र
दयाराम फौजदार नर्मदा पुरम।
शहर के वार्ड 15 हरियाली चौक से हाउसिंग बोर्ड कालोनी तक अतिक्रमण बढ़ रहा है। उत्कृष्ट सड़क , ओद्योगिक क्षेत्र की ओर जाने वाला रास्ता, जिला सह. बैंक के सामने, सेंट जोसफ अस्पताल जाने वाले तृप्ति मेडिकल तिराहे एवं कालोनी के अंदर गलियों में अतिक्रमण कर गुमठियों व टपों से दिन एवं देर रात तक अवैध शराब का विक्रय होने की शिकायत लगातार मिल रहीं हैं। इससे वार्ड के रहवासी समेत उत्कृष्ट सड़क से आने-जाने वाले लोगों को आए दिन परेशानी हो रही है एवं असुरक्षा व भय का माहौल बना हुआ है। खासकर शाम के बाद स्थिति और भी खराब हो जाती है। शराब के नशे में लोग सड़क किनारे उत्पात मचाते हैं। शाम को स्थानीय महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग भी भोजन करने के बाद इसी मार्ग पर टहलने निकलते हैं। जबकि यह राज्यसभा सदस्य श्रीमति माया नारोलिया का ग्रह वार्ड भी है एवं वार्ड की सीमा से देहात थाने लगा हुआ है। वार्डवासियों की शिकायतें हमें लगातार प्राप्त हो रही हैं। वार्ड पार्षद निर्मला हंस राय ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। वार्डवासियों की सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण माहौल प्रदान करने की दृष्टि से अवैध शराब एवं अतिक्रमण हटाने की शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही है।
पुलिस ने कार से पकड़ी शराब
वहीं इधर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार रात करीब 11 बजे मोरछली चौक के पास कार से अवैध शराब पकड़ी है। बताया जा रहा है कि युवक सफेद रंग की कार से शराब ले जा रहा था। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तीन पेटी शराब जप्त कर आरोपियों पर कार्रवाई की है।