दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
शहर के समीपस्थ ग्राम बरंडुआ में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर झगड़ा हो गया । इसके चलते एक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश का है । पहले भी छुटपुट घटनाएं होती रहती थी लेकिन दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ और एक दूसरे से मारपीट की । इस घटना में बच्चन कीर नामक व्यक्ति की मौत हो गई । इसके साथ ही बाकी दोनों पक्षों के लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि 1 साल पहले से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। जिसके चलते यह घटना हुई। जिला चिकित्सालय में घायलों का इलाज चल रहा है और मृतक के पीएम कराया जा रहा है । दोनों पक्ष ग्राम बरंडुआ के ही रहने वाले हैं। गांव में सन्नाटा पसरा है और दोनों पक्षों के घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है