दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 01667/01668 रानी कमलापति – हडपसर – रानी कमलापति साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (12-12 ट्रिप) चलाई जा रही है। जो भोपाल मंडल के नर्मदापुरम, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।
– गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति – हडपसर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (12 ट्रिप), गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति – हडपसर विशेष ट्रेन 10 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 8:35 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 9:33 बजे नर्मदापुरम, 10:00 बजे इटारसी, 10:58 बजे हरदा एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद अगले दिन दोपहर 15:15 बजे हडपसर स्टेशन पहुंचेगी।
-गाड़ी संख्या 01668 हडपसर – रानी कमलापति साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (12 ट्रिप), गाड़ी संख्या 01668 हडपसर – रानी कमलापति विशेष ट्रेन दिनांक 11 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 06:30 बजे हडपसर स्टेशन से प्रस्थान कर, उसी दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 19:03 बजे हरदा, 21:00 बजे इटारसी, 21:28 बजे नर्मदापुरम एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद उसी दिन रात 22:55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के यह रहेंगे हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, हरदा, खंडवा जंक्शन, भुसावल जंक्शन, मनमाड जंक्शन, कोपरगांव, अहमदनगर, दौंड चॉर्ड लाइन, हडपसर स्टेशनों पर रुकेगी