पिपरिया में दो और बनखेड़ी में एक खरीदी केंद्र जो पर्याप्त नहीं
दयाराम फौजदार रिपोर्टर पिपरिया।
पिपरिया क्षेत्र में इस साल चने का रकबा बढ़ा है। इसको देखते हुए खरीदी केंद्र पर्याप्त नहीं है । खरीदी केंद्र बढ़ाने को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने एसडीएम को खरीदी केंद्र बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। महासंघ के जिला अध्यक्ष शिवराज राजोरिया का कहना है कि कई गांव से जो खरीदी केंद्र बनाए गए हैं उनकी दूरी ज्यादा है जिससे किसानों को लागत अधिक देनी पड़ रही है और दिक्कत भी होती है। उन्होंने कहा कि इस बार चने का रकबा बढ़ा है, इसलिए केंद्र भी बढ़ाए जाने चाहिए। श्री राजोरिया ने पिपरिया ब्लाक के सांडिया और बनखेड़ी ब्लाक के उमरधा सहित मांग के अनुसार किसानों की सुविधा के लिए चने की समर्थन मूल्य खरीदी के केंद्र बढ़ाने की मांग की है। पिपरिया में 2 एवं बनखेड़ी में 1 चना खरीदी केंद्र बनाया गया है जो कि किसानों की सुविधा के हिसाब से अपर्याप्त हैं। कम केंद्र होने से किसानों का परिवहन खर्च बढ़ेगा और समय भी खराब होगा। एसडीएम ने किसानों की समस्या के निराकरण कराने एवं चना खरीदी केंद्र बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया । इस मौके पर प्रांतीय मंत्री विनोद चौरसिया, केशव फ़ौजी,नर्मदा पटेल , सचिन शर्मा सहित अन्य किसान उपस्थित थे।