33 केवी फीडर में होगा काम
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
शहर के 220/132/33 के उपकेंद्र रसूलिया में आवश्यक रखरखाव के चलते रविवार 23 मार्च को सुबह 8 से 12 बजे तक पूरे शहर की बिजली सप्लाई बंद रहेगी । 33 केवी नर्मदा पुरम, मिल्क डेयरी, आनंद नगर, टुगारिया, डोलरिया, सांगा खेड़ा फीडर में सुबह से बिजली सप्लाई बाधित रहेगी । पूरे नर्मदापुरम में बिजली सप्लाई नहीं रहेगी। वहीं ग्रामीण और डोलरिया वितरण केंद्र सहित अन्य सभी जगह विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। काम हो जाने के बाद विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चालू की जाएगी।