मौके पर पहुंची पुलिस, सर्वे को लेकर था विवाद
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम
शहर के समीपस्थ सोहागपुर थाना अंतर्गत ग्राम माझा में शुक्रवार को जनपद पंचायत सोहागपुर में पदस्थ सचिव के साथ ग्राम माछा के कुछ लोगों ने रास्ते में रोक कर झूमा झटकी की और गाली गलौज कर सूची फाड़ दी। पुलिस के अनुसार सचिन लखन लाल प्रजापति पलकमति पुल के पास सुहागपुर ग्राम माछा में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के लिए जा रहे थे और रास्ते में आरोपी श्रवण , पर्वत कीर, गुलाब विश्वकर्मा सभी माछा निवासी में उन्हें सर्वे में विवाद को लेकर रास्ता रोका और उनसे झूमा झटकी कर गाली गलौज की और सूची फाड़ दी। लखन लाल गाड़ी छोड़कर वहां से भागे। खबर मिलते ही सोहागपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई । आरोपियों पर के दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वे को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। इसको लेकर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धारा में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है ।