कलेक्टर सोनिया मीणा ने किया क्षेत्र निरीक्षण, कहा एसपी से बात कर सुधारेंगे यातायात व्यवस्था
नकुल मालवी सिवनी मालवा।
नगर में राजस्व वसूली के लिए बकायादारों को नोटिस दें। जमा नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही जहां भी क्षेत्र में अतिक्रमण है उसे हटाया जाए। आंवली घाट पर कपा हटाकर इसकी गहराई और वेग पर काम होगा इसके लिए प्रशासन को फाइल भेजी जाएगी । यह बात कलेक्टर ने गुरुवार को सिवनी मालवा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान कहीं । उन्होंने कहा कि नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं पुलिस अधीक्षक से बात कर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। गुरुवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सिवनी मालवा क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया था। उन्होंने नगर पालिका परिषद की विभिन्न योजनाओं एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था होगी दुरुस्त
शहर में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण की समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नगर पालिका प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए तथा पहले से स्थापित कैमरों की मरम्मत कराई जाए। कलेक्टर द्वारा कैमरों की मॉनिटरिंग एवं संचालन पुलिस विभाग को सौंपने के निर्देश भी दिए। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस की उपलब्धता पुलिस अधीक्षक से बात कर कराई जाएगी।
अतिक्रमण के विरुद्ध होगी निरंतर कार्यवाही
राजस्व विभाग, पुलिस एवं नगर पालिका सतत रूप से अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए की पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर पुलिस गश्त बढ़ाई जाए जिससे की चोरी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। अतिक्रमण पर कार्यवाही लगातार चलती रहे।
आंवली घाट पर नदी प्रवाह को लेकर सर्वे के दिए निर्देश
कलेक्टर सोनिया मीना ने आंवली घाट पहुंच कर नदी के अनियमित प्रवाह का निरीक्षण किया। स्थानीय निवासियों द्वारा बताया गया कि अनियमित प्रवाह होने के कारण जल निकासी के लिए पूर्व में किए गए वैकल्पिक मार्ग में सिल्ट (कपा) जमा होने के कारण घाट पर हादसे की संभावना बनी रहती है तथा पूर्व में कई दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है। कलेक्टर ने ईई नर्मदा विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि घाट के समीप नदी के वेग, पानी की गहराई तथा अन्य बिंदुओं का परीक्षण कर तकनीकी सर्वे करवा कर दोष पूर्ण बिंदुओं की रिपोर्ट तैयार की जाए।