19 मार्च को घर से चला गया था
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
शहर में शुक्रवार रात को इंदौर छिंदवाड़ा पंचवेली पैसेंजर से 19 मार्च से घर से निकला एक 12 साल के बच्चे को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया । देहात थाना के एएसआई धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि छिंदवाड़ा से घूमने के उद्देश्य से वह पैसेंजर में बैठ गया था और भोपाल आ गया था। बच्चे ने बताया कि घूमने की इच्छा के चलते वह ट्रेन में बैठ गया था। 19 मार्च को केस दर्ज किया गया था। उसकी तलाश की जा रही थी। जानकारी मिली कि शुक्रवार को वह पैसेंजर में बैठ गया है तो उसे नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की मदद से उतार लिया गया और परिवारजन को खबर दी। रात में ही परिवार वाले नर्मदा पुरम पहुंचे और पुलिस ने बच्चे को उनके हवाले कर दिया । बताया जाता है कि वह भोपाल में ही घूमता रहा और फिर पंचवेली में बैठकर वापस आ रहा था। पुलिस ने उसे उतार लिया । परिजन उसे अपने साथ लेकर छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो गए।