दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
थाना पिपरिया क्षेत्र के सांडिया गांव में दो मोटर साइकिल आपस में टकरा जाने से 2 व्यक्ति घायल हो गये हैं। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में शुक्रवार को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पिपरिया थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ स उ नि दिनेश परते पायलेट नर्मदा पटेल ने घटना स्थल पर पहुंचकर बताया कि दो मोटर साइकिल की आपसी टक्कर हो जाने से मुरारी पिता गोपाल चंद भाटिया उम्र -35 वर्ष निवासी बनखेड़ी एवं सत्यम पिता सुरेश विश्वकर्मा निवासी बनखेड़ी घायल हो गये थे । डायल-112/100 एफ आर व्ही द्वारा घायलों को शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाया गया ।