रेल मंत्री को एक्स पर की थी शिकायत, 7 मार्च को प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल लोकार्पण
नर्मदा पुरम।
शहर के रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के चलते निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं ।
स्टेशन पर भूमि पूजन के समय रेलवे प्रबंधन ने प्रेजेंटेशन के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाना प्रस्तावित किया था। इसके साथ ही यह डिजाइन में भी प्रस्तावित था , लेकिन इसे नहीं लगाया गया था। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के नगर मंत्री मनीष परदेसी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को ट्वीट कर कहा था कि रेलवे स्टेशन पर तिरंगा लगाया जाए । इसके बाद रेलवे प्रबंधन ने तिरंगे लगाने का स्थान बनाया और अब स्टेशन पर शान से तिरंगा लहरा रहा है। ज्ञात हो कि 7 मार्च को प्रधानमंत्री स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। श्री परदेसी ने बताया कि जब भूमि पूजन कार्यक्रम हो रहा था तब स्क्रीन पर जो डिजाइन था उसमें तिरंगा प्रस्तावित था ।