मेन मार्केट जय स्तंभ के पास एटीएम की घटना
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
शहर में एक युवती के साथ एटीएम कार्ड से 90 हजार रुपए धोखाधड़ी कर निकाल लिए । बताया जाता है कि युवती एटीएम पैसे निकालने पहुंची थीं , जहां पर बदमाश भी एटीएम के अंदर चला गया। उसने चुपके से पासवर्ड देख लिया और उसके बाद युवती से कहा कि मैं पैसे निकाल देता हूं और हाथ की सफाई दिखाते हुए उसने रुपए निकाल कर चला गया । मैसेज आने के बाद युवती को धोखाधड़ी का पता चला। उसने एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी से 90 हजार रुपए खाते से निकाल कर रफू चक्कर हो गया । पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पुष्पक लाज के सामने एसबीआई के एटीएम से अलशिफा खान पिता अशफाक खान 23 साल अकबरी मस्जिद के पास निवासी से रविवार को एटीएम से अज्ञात बदमाश ने एटीएम कार्ड से 90 हजार रुपए धोखाधड़ी कर निकाल लिए । अलशिफा पैसे निकालने पहुंची थीं । एटीएम में उनका पासवर्ड बदमाश ने देख लिया और फिर पैसे निकाल लिए। उन्होंने कोतवाली में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने धारा 318 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाश को पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी। बदमाश को पकड़ने में साइबर की हेल्प भी ली जाएगी।