दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
शहर सहित जिले भर में 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्राचार्यों को कहा है कि वह अवकाश और गेप के दिन रेमेडियल कक्षाएं लगाने को कहा है। इसके साथ ही विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए गणित के 14 वीडियो सभी ग्रुप में डालें जिससे विद्यार्थियों की अच्छी तैयारी हो सके । जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुंजय प्रताप सिंह ने कहा कि 10 वीं के अंग्रेजी, विज्ञान, गणित तथा 12वीं के फिजिक्स, केमिस्ट्री, जीव विज्ञान सहित अन्य कठिन विषयों की कक्षाएं लगाई जाएं। जो प्रश्न परीक्षा में आने की संभावना है उनकी तैयारी कराई जाए। इसके साथ ही अध्ययन सामग्री ग्रुपों में भी भेजें । ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बच्चों को तैयारी कराई जाए । विषय विशेषज्ञ द्वारा तैयार किए गए गणित के 14 वीडियो को ग्रुप में भेजे जिसमें दिए गए प्रश्न पत्र की तैयारी कराई जाए । परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए बच्चों को कठिन विषय की तैयारी कराई जाए जिससे रिजल्ट में सुधार हो सके। परीक्षा के बीच-बीच में गैप होते हैं और अवकाश के दिन में बच्चों को बुलाया जाए और उन्हें पढ़ाया जाए। परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए शत प्रतिशत प्रयास किया जाएं।