जायडोडेक्स केमिकल से बनेगी सड़क
पायलट प्रोजेक्ट की रूप में पूरा होगा नर्मदा परिक्रमा पथ कार्य
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
नर्मदा जी का परिक्रमा करने वाले परिक्रमा वासियों के लिए सरकार नर्मदा परिक्रमा पथ के निर्माण को लेकर गंभीर है। परिक्रमा वासियों को आश्रय स्थल सहित अन्य सुविधाएं देने की घोषणा भी सरकार पहले कर चुकी है। इसके साथ ही नर्मदा परिक्रमा पथ के रास्ते को हरा भरा करने पौधरोपण सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। ज्ञात हो कि परिक्रमा वासियों को कठिन रास्तों से गुजरना पड़ता है। श्रद्धालुओं के लिए रास्ता आसान बनाने को लेकर सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में नर्मदा परिक्रमा पथ बनाने की घोषणा की है। परिक्रमा वासियों को जंगल, नदियों , पहाड़ों से गुजरना होता है । कई बाधाएं आती हैं । नर्मदा परिक्रमा पथ बन जाने से उन्हें आसानी होगी और सुविधा भी मिलेगी । इसको लेकर नर्मदा पुरम में भी इसका निर्माण शुरू किया जा रहा है। कलेक्टर सोनिया मीणा ने एमपीआरआरडीए के अधिकारियों से चर्चा भी की है।
जल्द शुरू हो जाएगा नर्मदा परिक्रमा पथ का काम
शहर के आसपास सहित जिले भर में नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए नर्मदा परिक्रमा पथ का कार्य पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जाएगा । इसके चलते शहर के समीपस्थ तालनगरी से ग्राम खोकसर तक नई पद्धति से नर्मदा परिक्रमा पथ का निर्माण जल्द ही शुरू होगा । इसको लेकर कलेक्टर ने भी एमपीआरआरडीए के अधिकारियों से चर्चा कर पथ निर्माण की बात कही है । नर्मदा परिक्रमा पथ मुरम से ही बनेगा लेकिन इसमें जायडोडेक्स केमिकल मिलाकर इसे मजबूत बनाएंगे जिससे इसकी स्ट्रैंथ बनी रहे । पहली बार यह निर्माण कार्य शुरू हो रहा है और जल्द ही सर्वे कर काम शुरू हो जाएगा । इस संबंध में मध्य प्रदेश रुरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी के महाप्रबंधक मनोज कुमार चौधरी से कलेक्टर ने चर्चा की। महाप्रबंधक मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में पहली बार नर्मदा परिक्रमा पथ का निर्माण ग्राम तालनगरी से खोकसर तक नई पद्धति से किया जाएगा । इसके लिए सर्वे और मिट्टी परीक्षण कर जल्द ही काम शुरू होगा। इस पथ में जायडोडेक्स केमिकल का उपयोग किया जाएगा जिससे कि इस पथ की स्टैंड बनी रहे और परिक्रमा वासियों को कोई दिक्कत न हो। इसके बाद इसे आगे भी उपयोग कर पथ का निर्माण कराया जाएगा। यह कार्य पायलट प्रोजेक्ट की रूप में किया जा रहा है।
डेढ़ महीने में नर्मदा परिक्रमा पद का काम होगा शुरू – महाप्रबंधक एमपीआरआरडीए
नर्मदा परिक्रमा पथ का निर्माण कार्य डेढ़ महीने में शुरू हो जाएगा। इसके पहले मिट्टी परीक्षण और सर्वे कर पथ का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इसमें जायडोडेक्स केमिकल का उपयोग किया जाएगा जिससे पथ में मजबूती आ जाए।