दयाराम फौजदार रिपोर्टर बनखेड़ी।
बनखेड़ी नगर में बुधवार को शिव बारात के दौरान तीन युवकों ने एक युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया था । युवक को बचाने आए दो युवक को भी चोटें आई हैं । इसको लेकर हिंदूवादी संगठनों ने थाना परिसर को घेर लिया था और धरना प्रदर्शन किया था। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है । फरियादी अशोक मेहरा ने पुलिस को बताया कि 2 हजार रुपए नहीं देने को लेकर आरोपियों ने हमला किया । पुलिस ने मारपीट करने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसको लेकर हिंदूवादी संगठनों ने गुरुवार को बनखेड़ी बंद रखा। थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर ने बताया कि तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।