नर्मदापुरम ।
शहर के समीपस्थ पथरोटा थाना पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे 46 पर सोमवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । थाना पुलिस ने इस दौरान 7 हजार पांच सौ रुपए की वसूली की। लगभग 23 वाहनों पर चालान काटे और लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने की सलाह भी दी। पथरोटा थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया गया है। लोगों को अवेयर किया गया है और सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने की बात भी कही गई है। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की है । नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया हैं । बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, नंबर बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर कार्रवाई की गई है लोगों से समझाएं कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे।