दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
सहरसा जिलेभर में 10 मार्च तक चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन किए जाएंगे । प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2024-25 में ई-उपार्जन पोर्टल पर कृषकों के पंजीयन के लिए जिले की सभी तहसीलों में गेहूं के लिए निर्धारित किये गये 132 पंजीयन केंद्र पर ही चना, मसूर एवं सरसों के उत्पादक कृषक अपना पंजीयन करा सकेंगे। एफ.ए.क्यू. के चना, मसूर एवं एवं राई सरसों का समर्थन मूल्य क्रमशः रु. 5650 प्रति क्विंटल, रू. 6700 प्रति क्विंटल तथा रू. 5950 प्रति क्विंटल घोषित किया गया है।
चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु पंजीयन की व्यवस्था शासन स्तर से सहज एवं सुगम बनाई गई है। शासन द्वारा ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, सहकारी समिति, सहकारी विपणन संस्थाओं, एम.पी. ऑनलाईन, एम.पी. किसान एप के माध्यम से पंजीयन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। इसी प्रकार पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केंद्र इत्यादि के माध्यम से की जा सकेगी। सिकमी/बटाईदार/कोटवार एवं वन वट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन सहकारी संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर ही उपलब्ध होगी। पंजीयन केंद्र पर भूमि संबंधी दस्तावेज, बैंक पासबुक, आधार एवं अन्य फोटो पहचान पत्र के साथ, पहुंच कर पंजीयन करावे।