ब्रह्माकुमारी विद्यालय विक्रम नगर रसूलिया का आयोजन
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
शहर के एसपीएम गेट नंबर 4 के सामने 24 फरवरी से द्वादश ज्योर्तिलिंगम मेले का आयोजन किया जा रहा है। ब्रह्माकुमारी विद्यालय विक्रम नगर रसूलिया द्वारा यह आयोजन हो रहा है। इसमें शिव महापुराण ज्ञान, व्यसन मुक्ति, नारी सशक्तिकरण, राजयोग आध्यात्मिक क्षेत्र सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राजयोग शिक्षिका बीके सुनीता ने बताया कि माउंट आबू से 12 ज्योतिर्लिंग आएंगे। 41 फीट के शिवलिंग मुख्य आकर्षण होंगे। शिक्षिका बीके सुनीता ने कहा कि शहर में पहली बार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आध्यात्मिक मेले का आयोजन हो रहा है। इस दौरान शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ ,
नारी सशक्तिकरण , चित्र प्रदर्शनी, राजयोग आध्यात्मिक योग, मेडिटेशन सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
राजयोग शिक्षिका ने लोगों से कहा कि वे मेले में पहुंचकर अपना जीवन खुश बनाएं ।
निकलेगी कलश यात्रा होंगे योग
24 फरवरी से मंगल कलश शोभा यात्रा के साथ कार्यक्रम शुरू होगा। ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय से आयोजन स्थल तक कलश यात्रा निकलेगी। वहीं यहां पर प्रतिदिन एक्सरसाइज, मेडिटेशन आदि होंगे और शिविर भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही शिव पुराण प्रवचन प्रतिदिन 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होंगे। इसके साथ ही अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा