साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर खाते किए सीज
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
शहर की समीपस्थ बाबई के पास बीकोर के किसान अशोक कुमार यादव के साथ साइबर ठगी हो गई। किसान के खाते से एक के बाद एक 5 लाख 32 हजार रुपए ठगों ने ट्रांसफर कर लिए। जब उन्हें शाम को इसका पता चला तो सुबह उन्होंने साइबर ब्रांच पहुंचकर मामला दर्ज कराया । किसान अशोक कुमार यादव ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कैसे उनसे यह फाइल डाउनलोड हो गई । उनका कहना था कि वे समझे बैंक का काम चल रहा है । ओटीपी आते गए और मैसेज भी चलते रहे जब उन्हें पता चला । इस मामले में साइबर पुलिस का कहना है कि केनरा बैंक में किसान का खाता था। फसल का पैसा उनके खाते में आया था । उन्होंने एपीके फाइल व्हाट्सएप से इंस्टॉल कर ली थी। इसके बाद मोबाइल हैंग हो गया। अब इस मामले में खातों को सीज कर दिया है। दो-तीन दिन में इसकी जानकारी आ जाएगी ।
किसान ने कहा ओटीपी और मैसेज आते गए मुझे पता ही नहीं
किसान अशोक कुमार यादव ने बताया कि मैसेज और ओटीपी आते गए हमें पता नहीं चला। मैंने सोचा बैंक से काम चल रहा होगा लेकिन जब मोबाइल हैंग हो गया तब हमें पता चला और उसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया। अशोक कुमार का कहना था कि इटारसी मंडी में धान की फसल का 5 लाख 32 हजार रुपए आया था। उनका खाता केनरा बैंक में है।
नर्मदा पुरम साइबर पुलिस ने वापस करवाए थे ढाई लाख
गत दिवस एक युवक से ठगी हो गई थी इसको लेकर उन्होंने साइबर पुलिस से तुरंत संपर्क किया। साइबर पुलिस द्वारा 2 लाख 50 हजार की ठगी का पूरा पैसा तुरंत कार्रवाई कर साइबर सेल ने वापस करवाया था । साइबर सेल ने लोगों से कहा है कि वे सावधान रहे। किसी के फोन की बातों में ना आए और सावधान रहें। यदि कोई ठगी हो जाए तो 1930 पर डायल करें।