एक तरफ सरकार चला रही वृक्षारोपण अभियान, दूसरी ओर निजी स्वार्थ के लिए हटा रहे वृक्ष
नर्मदापुरम।
शहर के सदर बाजार स्थित पीएनटी कॉलोनी के सामने एक बरगद का वटवृक्ष खड़ा हुआ है। अब इसे शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। जहां यह वृक्ष है उनका कहना है कि इसके कारण आसपास की व्यवस्थाएं फेल हो रही है। हम इसे ग्राम डोंगरबाड़ा में ट्रांसफर कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि हम इसे काट नहीं रहे जीवित ही प्रकृति की अनुमति लेकर इसका नई जगह प्लांटेशन किया जा रहा है। उनके दादा के समय से लगा हुआ है । उनका कहना है की प्रकृति की अनुमति ली गई है जीवित निकाल रहे हैं और ट्रांसफर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शासन का भी सहयोग इसमें हमें मिल रहा है। इसको लेकर नगर पालिका सीएमओ ने कहा कि अभी हमारे संज्ञान में मामला नहीं है हम इसको दिखवाते हैं । वहीं सिटी मजिस्ट्रेट विजेंद्र रावत ने भी कहा कि इस मामले में नगर पालिका से बात करता हूं । यह नगर पालिका का मामला है। अब भारी भरकम और काफी पुराना यह बरगद का पेड़ शिफ्ट किया जा रहा है।
सूखी लकड़ियां मार्केट में बेची, जगह का कर रहे व्यावसायिक उपयोग
यहां पर नीम व अन्य लगे हुए थे जो की इस जगह पर सूख गए थे । उसे काट कर लगभग 8 से 10 ट्रॉली बेच भी दिए गए थे । यह कुछ माह पूर्व की घटना है। इस बात की जानकारी नगर पालिका को लगी तो नगर पालिका ने कहा था कि यह सूखी लकड़ियां और कुछ जो पेड़ आपने काटे हैं यह हमें दे दीजिए । हम ठंड के समय इस लकड़ी का उपयोग करेंगे लेकिन संबंधित व्यक्ति ने नगर पालिका विभाग को इसकी ना तो सूचना दी ना ही कोई जानकारी दी । नगर पालिका को न देकर डायरेक्ट यह लकड़ी बेच दी गई थी। यह मामला भी काफी सुर्खियों में रहा था। इसके साथ ही यह भूमि विवादित है। वहीं एक व्यापारी ने सेनेटरी का सामान भी इसके अंदर कब्जा कर रखा है। इसका व्यावसायिक उपयोग भी किया जा रहा है। एक तरफ प्रदेश और राज्य सरकार वृक्षारोपण कार्यक्रम तेजी से चला रही है वहीं दूसरी ओर अपने निजी स्वार्थ के चलते निजी भूमि स्वामी द्वारा डेढ़ सौ साल पुराना बरगद का पेड़ काटा जा रहा है।
इनका कहना है
मामला हमारे संज्ञान में नहीं है । हम इसे दिखवाते हैं। पर्यावरण के हिसाब से शिफ्ट करने की कार्यवाही हो सकती है। हम इसे देखते हैं।
हेमेश्वरी पटले
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नर्मदा पुरम
यह मामला नगर पालिका का है, लेकिन यदि ऐसा हुआ है तो मैं इस संबंध में बात करता हूं।
विजेंद्र रावत
सिटी मजिस्ट्रेट नर्मदा पुरम