28 फरवरी को वार्ड 12 के नंद विहार में हुआ था हादसा
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम
शहर के वार्ड 12 नंद विहार कॉलोनी में 28 फरवरी को अंडरग्राउंड सीवरेज योजना की पाइपलाइन बिछाने के दौरान मजदूर अकील खान की मिट्टी धंसकने के चलते फंस जाने से मौत हो गई थी । इसको लेकर मार्ग क्रमांक 18/ 24 की जांच के बाद पुलिस ने परियोजना निदेशक रवि प्रसाद, प्रबंधक अरुण शर्मा और साथ ही सुपरवाइजर मुन्ना तिवारी पर भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की लापरवाही से काम के दौरान काम कर रहे कर्मचारी अकील खान की मौत हुई थी। इसको लेकर जांच के बाद शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की गई । पुलिस ने धारा 304 (ए) 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि मजदूर अकील खान 12 फीट गहरी नाली में बिना सेफ्टी के पाइप डालने के लिए नीचे उतर गया था और उसे निकालने होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम पहुंची थी जिसे नहीं बचाया जा सका था। बताया जाता है कि पुलिस में मर्ग जांच के बाद यह रिपोर्ट दर्ज की है । अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। पुलिस जांच में जुटी है।