एक अन्य के खिलाफ भी केस , आवेदन जांच के बाद कार्रवाई
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
शहर की सिक्योरिटी पेपर मिल में फर्जी तरीके से 1 साल तक सुपरवाइजर के पद पर नौकरी करने वाले के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । इसके साथ ही एक अन्य के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ। आवेदन जांच पर आरोपी दीपक कुमार 31 साल तलहाड़ा नालंदा बिहार पर धोखाधड़ी कर केस दर्ज कर लिया है । गौरतलब है कि एसपीएम प्रबंधन ने एसपी को आवेदन देकर फर्जी तरीके से नौकरी करने वाले पर कार्रवाई की मांग की थी । दीपक ने धोखाधड़ी कर प्रतिरूपण कर अपने स्थान पर अन्य व्यक्ति को परीक्षा दिलवाकर नौकरी कर रहा था। ज्ञात होगी कि एसपीएम में सुपरवाइजर के पद पर फर्जी तरीके से कर रहा था। दीपक बायोमेट्रिक से पकड़ाया था फिर उसे बर्खास्त किया गया। प्रबंधन ने कानूनी कार्रवाई को लेकर एसपी को पत्र लिखा था। पुलिस ने जांच शुरू की थी और कुछ अधिकारियों के बयान भी लिए गए थे। अब पुलिस जांच कर रही है। एसपीएम के अधिकारियों का कहना है कि यहां पर नियुक्तियां आईबीपीएस से होती है । चयन से लेकर के नियुक्ति तक का कार्य वहीं से होता है। बिहार का यह युवा फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा था इसे पकड़ा गया, दीपक कुमार नामक युवक स्टोर में कार्य कर रहा था। इस परीक्षा की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होती है। एसपीएम में बायोमेट्रिक सत्यापन कराया गया तो यह फर्जीवाड़ा सामने आ गया और कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी। इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी ने लगाए गए आरोपों के संबंध में स्पष्ट किया था कि एसपीएम में होने वाली समस्त भर्तियां हमारे द्वारा अधिकृत सरकारी एजेंसी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एण्ड पर्सोनेल सिलेक्शन आईबीपीएस जैसी प्रतिष्ठित एजेंसी द्वारा की जाती है। इस संबंध में आईबीपीएस द्वारा ही दीपक कुमार का बायोमैट्रिक सत्यापन आईबीपीएस द्वारा एसपीएम में करवाया गया जिसमें उनका बायोमैट्रिक सत्यापित न होने के कारण उनकी तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त की जा चुकी है तथा इस संबंध में आवश्यक कानूनी कार्यवाही किए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक को सूचित किया था।