पंडित रामलाल शर्मा विद्यालय में जुटे क्षेत्र के दिग्गज गायक
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
शहर के पंडित रामलाल शर्मा विद्यालय में देश का गौरव भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद कर म्यूजिक ज़ोन द्वारा स्वरांजलि दी गई, जिसमें नर्मदापुरम जिले से बेश कीमती गायन कला में निपुण गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण म्यूजिक ज़ोन के संरक्षक पूर्व विधायक पंडित गिरजा शंकर शर्मा रहे,जिन्होंने स्टेज पर गायन प्रस्तुत कर सबको अचंभित कर दिया। लता मंगेशकर को समर्पित एक भव्य संगीतमय कार्यक्रम “स्वरांजलि – रहे ना रहे हम, महका करेंगे” शहर के पंडित रामलाल शर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम म्यूजिक ज़ोन द्वारा प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में राम परसाई ने तबला वादन की प्रस्तुति दी। दोपहर 2 बजे से लता दीदी के अनमोल गीतों की स्वर्णिम गूंज सुनाई दी। इस संगीतमय संध्या में लता मंगेशकर के सदाबहार नगमे गाए गए, जो उनके अमर सुरों की महक को फिर से जीवंत कर गए “अजी रूठ कर अब कहां जाइएगा”, “लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो न हो”, “प्यार किया तो डरना क्या” जैसे अनेक सदाबहार गीतों की सजीव प्रस्तुति संगीत प्रेमियों के दिलों को छू गई। कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध संगीतकार, कलाकार, विशिष्टजन, स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों की उपस्थिति इस आयोजन को और भी खास बनाया। यह आयोजन सिर्फ एक संगीतमय कार्यक्रम नहीं, बल्कि लता दीदी को श्रद्धांजलि देने का एक अनूठा प्रयास था । संगीत प्रेमी इस कार्यक्रम के हिस्सा बने।
श्रोता हुए मंत्र मुग्ध
स्वरांजलि में गायकों द्वारा लता मंगेशकर के गीतों की प्रस्तुति दे कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया,जिसमें म्यूजिक ज़ोन के गायक,गायिकाओं ने संगीत का समा बांध दिया। गायक असीम विश्वास ने भी अपनी प्रस्तुति दी। प्रथम बार प्रस्तुति देकर इटारसी की गायिका वंदना चौरे ने अपनी प्रथम प्रस्तुति से और नेहा सोनी ने अपनी आवाज़ से कार्यक्रम में खासी सुर्खियां बटोरी। गायक मुकेश की आवाज कहे जाने वाले संतोष शर्मा और दाऊ की प्रस्तुति को श्रोताओं ने खूब सराहा,जिन्होंने एक प्यार का नगमा है, गीत पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।कार्यक्रम का संचालन सईद कुरैशी ने किया और आभार अभिलाष दुबे द्वारा व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष एवं समाजसेवी भवानी शंकर शर्मा,पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा,वैभव शर्मा,राकेश फौजदार,गंगाराम सोनिया,असीम विश्वास,संतोष शर्मा,प्रतीक द्विवेदी,अभिलाष दुबे,सैयम बिल्लौरे,मुकेश गढ़वाल, हरीश मांझी,सौम्या कौशिक, कुमारी नेहा सोनी,साधना मेहरा,राजेश सिंह,मनोज सिंह चौधरी, श्री राम परसाई, मनोज सिंह राठौड़,वंदना चौरे,मोहम्मद इमरान मिर्जा,प्रकाश आहूजा,सूरज तलरेजा,आदित्य शर्मा,दाऊ शर्मा,शाहिद कुरेशी,आनंद मोहन शुक्ला,श्रीमती रागिनी दुबे,डॉक्टर आशीष चटर्जी, मुन्नू दुबे, राकेश सोनी, डॉ संतोष व्यास, राजीव दुबे, अजय दुबे इंगले, शाहिना परवीन एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।