बाकी लोगों को आई साधारण चोट
घायलों का नर्मदापुरम में चल रहा इलाज पुलिस ने हिरासत में लिए वाहन
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम /पिपरिया ।
बनखेड़ी-गाडरवारा मार्ग पर सोमवार को एक ऑटो और पिकअप की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई , जिससे दो लोगों की मौत हो गई तीन गंभीर घायल हो गए। घायलों का इलाज नर्मदा पुरम जिला चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं 8 से 10 लोगों को साधारण चोटें आई हैं जिनका बनखेड़ी के सामुदायिक केंद्र में इलाज चल रहा है। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि आसपास अफरा तफरी मच गई और पिकअप वाहन चालक गाड़ी छोड़कर रफू चक्कर हो गया । ऑटो में भी 10 से 12 सवारी भरी हुई थी। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि पिकअप तेज गति से आ रही थी जिसने ऑटो को टक्कर मार दी । घटना की खबर मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए और कार्यवाही की गई। पुलिस ने एंबुलेंस से सभी गंभीर को नर्मदा पुरम रवाना किया गया और बाकी लोगों को बनखेड़ी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस के अनुसार बनखेड़ी गाडरवारा शुगर फैक्ट्री के सामने यह एक्सीडेंट हुआ । हादसे में पांच लोग गंभीर घायल हो गए थे जिन्हें नर्मदा पुरम रेफर किया था जिसमें से दो ने रास्ते में दम तोड़ दिया और तीन लोगों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। बाकी को बनखेड़ी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जिनको साधारण चोटें आई हैं । बताया जाता है कि ऑटो में भी खचाखच सवारी भरी थी। दोपहर को हुई इस घटना से अफरा तफरी मच गई और भीड़ इकट्ठा हो गई। इस ऑटो में बच्चे भी सवार थे । शुगर फैक्ट्री के सामने यह हादसा हो गया।
रास्ते में दो ने दम तोड़ा तीन गंभीर का इलाज जारी
पुलिस ने बताया कि पांच लोग इसमें गंभीर घायल हो गए थे, जिन्हें नर्मदा पुरम जिला अस्पताल रेफर किया गया था जिसमें से दो लोगों ने नितेस सोनी गाडरवारा निवासी और एक अन्य ने दम तोड़ दिया। बाकी तीन लोग जिला चिकित्सालय में भर्ती कराए गए हैं जिनका इलाज चल रहा है।
वाहन छोड़कर भागा ड्राइवर पुलिस कर रही कार्रवाई
घटना के बाद पिकअप का ड्राइवर मौके से वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ऑटो और पिकअप दोनों को सुरक्षा में ले लिया है। पिकअप के ड्राइवर को भी सूचना दे दी गई है। अब पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी