अवैध शराब की 16 पेटी सहित जप्त की थी कार
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
पुलिस ने दो महीने से फरार आरोपी को अरेस्ट किया । पुलिस अधीक्षक डा गुरु करण सिंह और एएसपी आशुतोष मिश्र और एसडीओपी पराग सैनी के निर्देशन में टीम बनाई गई और बदमाश को भोपाल तिराहे से गिरफ्तार किया गया। शहर में गत 25 दिसंबर को बदमाश नए साल को लेकर अवैध शराब कार में भरकर खपाने के लिए घूम रहे थे। पुलिस को इसकी खबर लगी कि एक ग्रे कार सर्किट हाउस के आसपास आ रही है। सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कार को ड्राइवर आयुष तिवारी के साथ जप्त कर लिया जिसमें 16 पेटी शराब थी जिसकी कीमत 1 लाख 59 हजार रुपए आंकी गई थी। इस दौरान दो बदमाश शिरीब गुरब और अस्सू पठान भाग निकले थे। पुलिस को सूचना मिली कि भोपाल में शिरीब छिपा हुआ है उसका पीछा किया गया और भोपाल तिराहा से उसे अरेस्ट करने की कार्रवाई की गई।
अवैध शराब की तस्करी करने घूम रहे थे आरोपी
बदमाश अवैध शराब की तस्करी करने शहर में घूम रहे थे। पुलिस को खबर लगी और घेराबंदी कर पकड़ने की कार्यवाही की गई।
लगभग 2 महीने से आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था। अब पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। अब अस्सू पठान को भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी सौरव पांडे , आरक्षक सुरेश चौहान , वीरेंद्र श्रीवास्तव , विशाल भदौरिया, जितेंद्र राजपूत , राजकुमार झपाटे, अंकित धनगर की मुख्य भूमिका रही।