दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
छह केंद्रों पर 1748 में से 1443 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
शहर में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन रविवार को दो पाली में हुआ । कड़ी सुरक्षा के बीच यह परीक्षा आयोजित की गई। सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर को 2:15 से 4:15 बजे तक आवेदकों ने एग्जाम दिए । इस दौरान आवेदकों के कलावा, बेल्ट , घड़ी, जूते , मोजे , पायल , बैग सहित अन्य सामान एक क्लॉक रूम बनाकर उसमें रखा गया। इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सख्त निगरानी में पेपर परीक्षा केंद्र पहुंचे। पीएससी परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम, सुरक्षा, उड़न दस्ते बनाए गए थे। इन उड़नदस्तों द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों में चेकिंग की गई व्यवस्थाएं देखी गई । फ्लाइंग स्क्वायड के एक दल की प्रभारी एडीएम नीता कोरी और दूसरे दल के प्रभारी तहसीलदार देव शंकर धुर्वे बनाए गए थे। सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया।
सुबह से परीक्षा देने वाले आवेदकों का लगी कतारें
सभी परीक्षा केंद्रों में सुबह 8:30 के बाद से परीक्षा केंद्रों में एंट्री देना शुरू कर दिया गया था और एक क्लाक रूम बनाया था जिसमें सभी परीक्षार्थियों के सामान बाहर रखवाए गए थे। इसके बाद परीक्षा कक्ष में एंट्री दी गई। किसी को भी मुख्य गेट से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी । पुलिस का सख्त पहरा था। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारी भी भ्रमण करते रहे और व्यवस्थाएं देखते रहे।
कंट्रोल रूम से सील पैकेट में परीक्षा केंद्र पहुंचे प्रश्न पत्र
परीक्षा के लिए संयुक्त कलेक्टर द्वारा विशेष वाहक दल अधिकारी नियुक्त किये गये थे । नियुक्त विशेष वाहक दल अधिकारी ने शील्ड पैकेटों में पाये जाने वाले प्रश्न पत्रों की संख्या का सत्यापन किया तथा परीक्षा केन्द्रों पर सतत निगरानी रखी गई। परीक्षा के सफल सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया।
छह परीक्षा केंद्रों में हुई परीक्षा
शहर के छह परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आईटीआई , ज्ञानोदय विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुमेराती मंगलवारा , शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल इतवारा, एस एन जी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, एसपीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा का आयोजन किया गया। किसी प्रकार की कोई परेशानी या दिक्कत न हो इसके लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए थे जिसकी निगरानी वरिष्ठ अधिकारी कर रहे थे।
दल द्वारा निरंतर सभी केंद्रों पर किया निरीक्षण
प्रथम सत्र की परीक्षा में कुल 1748 परीक्षार्थियों में से 1443 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 305 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और सुविधा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि छात्रों को बिना किसी परेशानी के परीक्षा में भाग लेने का अवसर मिल सके।